इसके तुरंत बाद सिक्योरिटी वाले आए और उस दर्शक को पकड़कर बाहर किया। इसी दौरान उस युवक के हाथ में चोट भी लगी है। फिलहाल उस युवक को पकड़कर चांदखेड़ा पुलिस स्टेशन लाया गया है।
अब उस युवक की पूरी जानकारी भी सामने आई है। उसका नाम वेन जॉनसन (Wen Johnson) है और उसने खुद को ऑस्ट्रेलियन नागरिक बताया है. उसके पासपोर्ट से भी इसका खुलासा हुआ है. उसकी उम्र 24 साल ही है। युवक ने बताया, 'मेरा नाम जॉनसन है. मैं ऑस्ट्रेलियन नागरिक हूं, मैं विराट कोहली से मिलने के लिए स्टेडियम में घुसा था और मैं फिलिस्तीन को सपोर्ट करता हूं।